एनटीपीसी के पास शिव धर्म कांटे पर तेज रफ्तार का कहर अभी भी जारी है! आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम देते हैं व रोड के दोनों साइडों में ट्रकों को अवैध रूप से खड़ा किया जाता है । इस पर ग्राम वासियों ने काफी बार शिकायत भी की है । उसके बावजूद भी अवैध पार्किंग चल रही है । तेज रफ्तार के कहर ने आज 5:30 बजे डॉक्टर वेदपाल (ततारपुर )के भतीजे को तेज रफ्तार के कहर से रौंद डाला इस पर ग्रामीणों का आक्रोश जारी है । वह तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए ग्रामीणों ने एकत्रित होकर तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रकों पर रोक लगाने निर्णय किया गया और कहा कि ट्रकों के कहर आए दिन किसी को बड़ा हादसा बना सकता है । पहले भी काफी हादसे हो चुके हैं इन ट्रकों से पर कोई भी इन पर कार्रवाई नहीं की गयी घायल व्यक्ति को मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।
तेज रफ्तार का कहर जारी !